एक दिन में ही फिर बढ़ा कोरोना का कहर! 4,157 लोगों की मौत, प्रतिदिन मिलने वाले नए मामले भी बढ़े


दिल्ली। भारत में जहां मंगलावार को कोरोना के प्रतिदिन मिलने वाले नए केस और मौतों के आंकड़ों में कमी आई थी वहीं एक दिन बाद ही यह फिर से बढ़ गए।

यदि बुधवार सुबह के आंकड़ों पर नजर डालें तो COVID19 के 2,08,921 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,71,57,795 हो गई। 4,157 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,11,388 हो गई है। जबकि एक दिन पहले भारत में COVID19 के 24 घंटों में 1,96,427 नए मामले सामने आए थे और 3511 लोगों की मौत हुई थी।

अब 2,95,955 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,43,50,816 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,95,591 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 20,39,087 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 20,06,62,456 हो गया है।

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 22,17,320 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 33,48,11,496 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।