भारत में 24 घंटों में रिकॉर्ड 3,49,691 नए मामले सामने आए, 2,767 लोगों की मौत, 25 लाख 36,612 लोगों ने लगवाई वैक्सीन


नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना ने इतना हाहाकार मचाया कि पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सरकार के सारे प्रयास नाकाफी नजर आ रहे हैं। आम आदमी बेबस दिख रहा है। पिछले 24 घंटों के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो COVID19 के 3,49,691 नए मामले सामने आए और 2,767 लोगों की मौत हो गई। अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,69,60,172 हो गई है। 2,767 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,92,311 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,82,751 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,40,85,110 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 25,36,612 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,09,16,417 हुआ।