टेस्ट बढ़े, नए संक्रमण घटे, अब मौतों का सिलसिला कम होने का इंतजार


दिल्ली। भारत में राहत की बात यह है कि कोविड टेस्ट बढ़ गए हैं, और नए संक्रमण घट गए हैं। बस अब मौतों का सिलसिला और कम होने का इंतजार है।

भारत में पिछले 24 घंटों COVID19 के 2,40,842 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,65,30,132 हो गई है। 3,741 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,99,266 हो गई है।

3,55,102 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,34,25,467 हो गई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,05,399 है। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 21,23,782 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 32,86,07,937 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

तमिलनाडु में 35,873, कर्नाटक में 31,183, केरल में 28,514, महाराष्ट्र में 26,133, आंध्र प्रदेश में 19,981 सबसे ज्यादा मामले सामने आए।