भारत में नए कोरोना संक्रमित मिलना कम हुए, लेकिन मौतें नहीं हो रही कम


दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में 2,57,299 नए कोरोना के मामले सामने आये और 4,194 मरीजों की मौत हो गई। अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,62,89,290 पहुंच गई वहीं 4,194 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,95,525 हो गई है। 3,57,630 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,30,70,365 हो गई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,23,400 है।

उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry Of India) के मुताबिक कोरोना से मरीजों के ठीक होने की दर 87 प्रतिशत से अधिक है. जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है.