कोरोना से हर तीसरी मौत भारत में, हर दिन मिल रहे दुनिया के 40 % से ज्यादा केस


दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 2,59,591 नए मामले सामने आए और 4,209 लोगों की मौत हो गई। अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,60,31,991 हो गई है। 4,209 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,91,331 हो गई है।

आंकड़ों पर गौर करें तो भारत अब भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। दुनिया के 40 फीसदी से ज्यादा कोरोना केस हर दिन भारत में मिल रहे है। वहीं दुनिया में हर तीसरी मौत भारत में हो रही है।

भारत अमेरिका के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. 3,57,295 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,27,12,735 पहुंच गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 30,27,925 है। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,61,683 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 32,44,17,870 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।