एक दिन में दुनिया की सबसे ज्यादा 4529 मौतें हुई भारत में, मरने वाला हर तीसरा व्यक्ति भारतीय हालांकि नए केस मिलना हुए कम


दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 2,67,334 नए मामले सामने आए। अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,54,96,330 हो गई है। लेकिन पिछले 24 घंटों में दुनिया के किसी भी देश मे हुई सर्वाधिक मौतों का रिकॉर्ड भारत ने तोड़ दिया है। जहां 4529 लोगों की जान गई।

नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,83,248 हो गई है। एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में हुई थी. लेकिन अब भारत ने ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

संक्रमण कितना खतरनाक रूप भारत में ले चुका है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया के 40 फीसदी से ज्यादा कोरोना मामले हर दिन भारत में दर्ज किए जा रहे हैं और दुनिया में हर तीसरी मौत भारत में हो रही है.

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,26,719 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 2,19,86,363 है। भारत में कल तक कोरोना वायरस के कुल 32,03,01,177 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20,08,296 सैंपल टेस्ट 24 घंटों में किए गए।