पिछले 24 घंटों में भारत मे टेस्ट कम किए गए तो घटा नए संक्रमितों का आंकड़ा भी, करीब सवा नो लाख वैक्सीनेशन भी कम हुआ


दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 3,26,098 नए मामले सामने आए और 3, 890 लोगों की मौत हो गई।

अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 पहुंच गई है। 3,890 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,66,207 हो गई है।

3,53,299 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,04,32,898 हो गई है वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,73,802 हो गई है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 11,03,625 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,04,57,579 हो गया है। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,93,093 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 31,30,17,193 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

 

इससे एक दिन पहले 24 घण्टों में COVID19 के 3,43,144 नए मामले सामने आए थे और 4 हजार लोगों की मौत हुई थी। यह आंकड़ा तब था जब देश में 24 घंटे में 18,75,515 सैंपल टेस्ट किए गए थे। इसके अलावा 20,27,162 वैक्सीन लगाई गईं थी।

साफ है कि एक दिन पहले की तुलना में करीब 1 लाख 81 हजार टेस्ट कम किए गए वहीं करीब सवा 9 लाख वैक्सीनेशन भी कम हुआ। जो चिंता का कारण कहे जा सकते हैं।