भारत में हर घंटे कोविड ले रहा 171 लोगों की जान, तो 15 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे


जयपुर। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,62,727 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,37,03,665 हो गई है। वहीं 4,120 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,58,317 हो गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में मिले इन नए केसों और मौतों के आधार पर कहा जा सकता है कि भारत में हर घंटे कोविड 171 लोगों की जान ले रहा है तो 15 हजार से ज्यादा नए संक्रमित हर घंटे जांच के दौरान मिल रहे हैं। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,10,525 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,97,34,823 है। भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,94,48,585 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,64,594 सैंपल कल टेस्ट किए गए। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश में अब तक कुल 17,72,14,256 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।