किसने कहा दूसरी लहर थम गई? पिछले 24 घंटों में कोरोना ने ली 4002 लोगों की जान


जयपुर। एक तरफ लगातार कम होते कोरोना के आंकड़ों को देखकर यह कयास लगाई जा रही थी कि कोरोना की दूसरी लहर शांत हो गई है और कहीं ना कहीं इस पर ब्रेक लग चुका है। वहीं दूसरी ओर पिछले 24 घंटों में जो मौतों का आंकड़ा सामने आए हैं, वह डरा देने वाले हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो भारत में कोरोना से 4002 लोगों की मौत हो गई। यानी हर घंटे करीब 166 लोगों की जान गई।

भारत में COVID19 के हालांकि एक दिन में नए मामले 84,332 रहे, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,93,59,155 हो गई। लेकिन 4,002 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,67,081 हो गई है। जबकि हाल में यह मौतों का आंकड़ा प्रतिदिन 2500 से नीचे पहुंच गया था।

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,20,477 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 37,62,32,162 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है।

1,21,311 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,79,11,384 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,80,690 है।