संक्रमण के दैनिक नए मामले 40 दिनों के बाद 2 लाख से कम, दैनिक पॉजिटिविटी रेट गिरकर 9.54%


दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी जंग के अब धीरे-धीरे सकारात्मक नतीजे सामने आने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के दैनिक नये मामले 1.96 लाख पहुंच गए है, यह 40 दिनों के बाद दो लाख से कम है।

इससे पहले 14 अप्रैल 2021 को 1,84,372 मामले दर्ज किए गए थे। भारत में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 25,86,782 हो गई है। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट गिरकर 9.54 प्रतिशत पहुंच गई है। 10 मई 2021 को अपने आखिरी चरम पर पहुंचने के बाद से सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आयी है।

पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में 1,33,934 की कमी आयी है। यह देश के कुल कोविड पॉजिटिव मामलों का 9.60 प्रतिशत है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक टीके की करीब 20 करोड़ खुराक दी गयी है। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत पिछले 24 घंटे में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग समूह को 12.82 लाख खुराक दी गयी जो 01 मई 2021 से अब तक सबसे ज्यादा है।