भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,32,730 नए मामले, 2,263 मौत


नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,32,730 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,62,63,695 हो गई वहीं 2,263 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,86,920 पहुंच गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,28,616 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,36,48,159 है। उधर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,44,45,653 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,40,550 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 31,47,782 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,54,78,420 हुआ।

बड़ी बात यह है कि एक ओर जहां कोरोना केस बढ़ रहे हैं वहीं कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज या ठीक होने वालों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। देश मे अब तक 1 करोड़ 35 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर कोरोना को मात दे चुके हैं।