भारत ने दी इजरायल के नए PM नफ्ताली बेनेट को बधाई, नेतन्याहू के लिए भी कही ये बात


नई दिल्ली। 12 वर्षों के बाद इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की विदाई के साथ ही विपक्षी नेता और गठबंधन दलों के उम्मीदवार नफ्ताली बेनेट ने इजरायल के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही पिछले 2 वर्षों में 4 बार चुनाव होने के बाद उत्पन्न हुए राजनीतिक संकट का भी समाधान हो गया है।

उधर, संसद में बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि 'मैं यहां लाखों इजरायलियों की ओर से खड़ा हूं, जिन्होंने मेरे नेतृत्व में Likud पार्टी को वोट दिया और अन्य लाखों इजरायलियों ने दक्षिणपंथी दलों को वोट दिया. अपने प्यारे देश के लिए रात-दिन काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी.'

वहीं नफ्ताली बेनेट को इजराइल के प्रधानमंत्री पद की शपथ के साथ ही दुनियाभर से बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नफ्ताली बेनेट को इजराइल का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया कि ‘इजराइल का प्रधानमंत्री बनने पर नफ्ताली बेनेट को बधाइयां। हम अगले साल अपने कूटनीतिक संबंधों के उन्नयन के 30 साल पूरे कर रहे हैं और इस अवसर पर मैं आपसे मुलाकात करने तथा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं।’ साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की विदाई पर पीएम मोदी ने कहा, 'भारत-इस्राइल साझेदारी पर व्यक्तिगत ध्यान देने के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं।'