अलविदा इरफान! देशभर में इस महान अदाकार के निधन पर आंखें नम, शोक की लहर


मुंबई. दुनियाभर में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाले बॉलीवुड के प्रतिभावान अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया. मंगलवार को पेट के संक्रमण की शिकायत के बाद उनको कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वो जिंदगी की जंग हार गए.

निधन के वक्त इरफान के परिजन मौजूद थे. परिजनों ने बताया कि इरफान अपने अंतिम समय में मां को याद कर रहे थे और उनको याद करते हुए ही मां के पास चले गए. गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही उनकी 95वें साल की मां ने लंबी बीमारी के देह त्याग दी थी जिसको लेकर वो काफी दुखी भी थे और लगातार अपनी मां को याद कर रहे थे.

53 वर्षीय इस कलाकार के निधन की खबर आते ही बॉलीवुड में शोक की लहर है वहीं राजस्थान में भी प्रदेशवासी गमगीन हो गए क्योंकि यह महान कलाकार राजस्थान के जयपुर और टोंक से ताल्लुक रखता था जहां इरफान का बचपन बीता.

अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलों पर राज करने वाले इरफान 2018 से ही कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. उनके निधन के बाद मुंबई के वर्सोवा के कब्रिस्‍तान में उनको सुपुर्द ए खाक किया गया. निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अरविंद केजरीवाल सहित महान अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान सहित कई जानी मानी हस्तियों ने दुख जताया.

निधन पर किसने क्या कहा.

1- नरेंद्र मोदी (PM, भारत): 'मेरे संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- इरफान खान का जाना सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए बड़ी क्षति है. उन्हें विभिन्न विधाओं में अपने बहुमुखी प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा. मेरे संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

2- अशोक गहलोत (CM, राजस्थान): ‘देश के सबसे प्रतिभावान अभिनेताओं में से एक इरफान खान के असामयिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। उनके परिजनों, दोस्तों व चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।'

3- अमिताभ बच्चन: 'यह सबसे परेशान करने वाली और दुखद खबर है। एक अविश्वसनीय प्रतिभा, एक महान सहयोगी, सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता ने हमें बहुत जल्द छोड़ दिया। उनके लिए प्रार्थना और दुआ।'

4- शाहरुख खान: 'मेरे दोस्त ... प्रेरणा और हमारे समय के सबसे महान अभिनेता। अल्लाह आपकी आत्मा को आशीर्वाद दे इरफान भाई ... आपको उतना ही याद करेंगे, जितना इस तथ्य को संजोना है कि आप हमारे जीवन का हिस्सा थे।' 'पैमाना कहे है कोई, मैखाना कहे है दुनिया तेरी आँखों को भी, क्या क्या ना कहे है. Love u'

5- आमिर खान: हमारे प्रिय साथी इरफान के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। ऐसी अद्भुत प्रतिभा का जाना बेहद दुखद है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। अपने काम से हमारे जीवन में जो खुशी लाई है, उसके लिए इरफान का शुक्रिया। आपको हमेशा याद किया जाएगा।

6- प्रियंका गांधी (कांग्रेस महासचिव): 'इरफान खान की बेमिसाल अदाकारी जैसी दूसरी मिसाल मिलनी मुश्किल है. उनके अभिनय ने भाषाओं, राष्ट्रों और मज़हबों की सीमाओं को तोड़ते हुए अदाकारी का एक ऐसा लहजा बनाया जिसने कला और संवेदना के जरिए पूरी मानवता को एकजुट किया. आपका अभिनय हमारी थाती है. हम इसे सहेजकर रखेंगे.'

7- अनुपम खेर: 'एक प्रिय मित्र, एक बेहतरीन अभिनेता और एक अद्भुत इंसान के निधन की खबर से ज्यादा दिल दहला देने वाला और दुखद कुछ नहीं हो सकता। दुखद दिन। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

8- सलमान खान: 'उनके जाने से फिल्म उद्योग और उनके प्रशंसकों को बड़ा नुकसान हुआ है। मेरी भावनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ईश्वर उन्हें शक्ति दे। भाई आपको हमेशा याद किया जाएगा। '

9- रवीना टंडन: 'एक शानदार कोस्टार, एक अभिनेता के रूप में उत्कृष्ट और एक खूबसूरत इंसान। आपकी जगह कोई नहीं ले सकता। हमने आपको बहुत जल्दी खो दिया! अविश्वसनीय। ओम शांति।'

10- फरहान अख्तर: 'इरफान खान वास्तव में एक दयालु अभिनेता थे और उन्होंने जो जादू पर्दे पर उतारा, वह अब हम नहीं देख पाएंगे। आप बहुत जल्दी चले गए। '