श्रीनगर में तिरंगा फहरा सकते हैं अमित शाह


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बार स्वतंत्रता दिवस पर श्रीनगर में तिरंगा झंडा फहराने आ सकते हैं। ऐसी भी संभावना है कि शाह श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा फहराएंगे। इस समय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी घाटी में ही हैं और लगातार जम्मू कश्मीर की सुरक्षा पर नजर बनाए हुए हैं। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री के श्रीनगर आने की संभावना काफी प्रबल है। हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर शाह के दौरे और तिरंगा फहराने की बात पर मुहर नहीं लग पाई है। उधर 15 अगस्त तक घाटी में सुरक्षा और मुस्तैद कर दी गई है. क्योंकि स्वतंत्रता दिवस के आयोजन होने है, जगह जगह तिरंगा फहराया जाएगा. 

अनुच्छेद 370 हटने के बाद हालात सामान्य बनाने में केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक व प्रशासनिक खेमा जुटा है। आने वाले दिन केंद्र व राज्य सरकार के लिए ही चुनौतीपूर्ण हैं। 14 को पाक की आजादी का दिन और 15 अगस्त को देश का स्वतंत्रता दिवस है। शरारती तत्व कश्मीर में हर बार इन चार दिनों में माहौल बिगाड़ने के प्रयास में रहते हैं। इस बार केंद्र ने 15 अगस्त के दिन कश्मीर की सभी पंचायतों में तिरंगा फहराने की योजना बनाई है।