कोविड के खिलाफ लड़ाई में भारत ने वो किया जो अमेरिका और चीन भी नहीं कर पाए


दिल्ली (अलोक शर्मा). भारत में भले ही लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हो और लगातार कई मौतें हो रही हो। बावजूद इसके भारत ने संक्रमण के खिलाफ इस महामारी की जंग में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। यही कारण है कि भारत ने टीकाकरण के मामले में वह करके दिखाया हैं जो दुनिया के सबसे ताकतवर कहे जाने वाले अमेरिका और चीन जैसे देश भी नहीं कर पाए। 

भारत के Largest Vaccine Drive की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए भारत ने नया मुकाम हासिल किया है। भारत ने सिर्फ 109 दिनों में ही 16 करोड़ टीकाकरण तक पहुंचने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। वहीं, अमेरिका को 111 दिन लगे तो चीन को 116 दिन का समय इस लक्ष्य को प्राप्त करने में लग गया।

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश जैसे कई राज्यों का टीकाकरण अभियान में अहम रोल रहा है या यों कहें कि सबसे ज्यादा टीकाकरण यहां हुआ है। इसके अलावा अन्य राज्य में लगातार समय बाद टीकाकरण अभियान को प्राथमिकता दे रहे हैं।