370 खात्मे के बाद अब J&K में होंगे यह 10 बडे बदलाव


केन्द्र सरकार ने ऐतिहासिक फैसला करते हुए जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 का खात्मा कर दिया है. अलगाववादियों की दुकान बंद होती नजर आ रही है. बीजेपी सरकार ने 370 के खंड-1 को छोड़कर बाकी सभी खंडों को समाप्त करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही, सीमा से लगे इस राज्य को केन्द्र शासित प्रदेश में तब्दील कर दिया है. यह फैसला बीजेपी और उसकी विचारधारा के मागर्दर्शक माने जाने वाले जनसंघ का भी लंबे समय तक प्रमुख एजेंडा रहा. लेकिन अब कौन से दस बड़े काम जम्मू और कश्मीर में होंगे आइए जानते हैं- 

अनुच्छेद 370 खात्मे के बाद होंगे यह 10 बडे काम

1- पहले जम्मू-कश्मीर में दोहरी नागरिकता होती थी, अब यह समाप्त हो चुकी है, सारे भारत के नागरिक होंगे

2- जम्मू-कश्मीर में धारा 356 लागू नहीं होती थी, अब धारा 356 लागू होगी. राष्ट्रपति के पास राज्य का संविधान बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने का अधिकार होगा

3- पहले राज्य में राज्यपाल शासन का अधिकार होता था, अब राष्ट्रपति शासन का अधिकार होगा, 

4- राज्य में अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलता था, अब अल्पसंख्यकों को आरक्षण मिलेगा

5- पहले राज्य की पुलिस सीएम को रिपोर्ट करती थी, अब राज्यपाल के अधीन होगी

6- पहले छह साल की विधानसभा, अब पांच साल की विधानसभा होगी

7- पहले राज्य का राज्यपाल था, अब जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल और लद्दाख का उपराज्यपाल होगा

8- वित्तीय आपातकाल के लिये संविधान की धारा 360 J&K पर भी लागू होगी

9- कश्मीर में हिन्दू-सिख अल्पसंख्यकों को आरक्षण मिलने का रास्ता साफ

10- जम्मू कश्मीर में 1976 का शहरी भूमि कानून लागू होगा, यानी अब जम्मू कश्मीर के बाहर के लोग भी यहां बस सकेंगे, जमीन खरीद सकेंगे