Oppo, OnePlus  और Xiaomi समूह पर आयकर विभाग की रेड


नई दिल्ली. मोबाइल की दुनिया में हर रोज हजारों करोड़ कमाने वाली चीनी मोबाइल कंपनियां आयकर विभाग की चपेट में आ गई हैं. आयकर विभाग (IT) ने बुधवार को देशभर में चीनी मोबाइल कंपनियों शाओमी, वनप्लस, ओप्पो के ठिकानों और इनसे जुड़ी संस्थाओं पर छापा मारा. दिल्ली-एनसीआर, कर्नाटक समेत करीब डेढ दर्जन ठिकानों पर यह छापे मारे गए. बताया जा रहा है कि तलाशी अभियान गुप्त आय, कर चोरी, स्थानीय लोगों को रोजगार देने के नाम पर धांधली के मामले को लेकर चलाया गया. चीनी मोबाइल कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स, कॉर्पोरेट दफ्तर, गोदामों और मैन्यूफैक्चरर्स के ठिकानों पर भी छापे मारे गए. बता दें कि इसी साल अगस्त में चीनी टेलिकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी ZTE के ठिकानों पर भी रेड मारी गई थी.