इनकम टैक्स भरने की अंतिम तारीख बढ़ाई गई, पढ़ें कब तक भर पाएंगे इनकम टैक्स?


नई दिल्ली. इनकम टैक्स भरने वालों के लिए राहत की खबर है. केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. नौकरीपेशा करदाताओं के लिए रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2021 कर दी है. पहले इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2020 थी.

वित्त वर्ष 2019-20 के जीएसटी एक्ट 2017 के तहत पंजीकृत व्यापारियों के लिए रिटर्न फाइल करने की तारीख 28 फरवरी हो गई है. वहीं कंपनियों के लिए रिटर्न फाइल (Income Tax Return) करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी कर दी गई है.

 

आयकर विभाग के मुताबिक 28 दिसंबर तक कुल 4.37 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए. जबकि केवल 29 दिसंबर को शाम 6 बजे तक 10 लाख 64 हजार से ज्यादा ITR दाखिए हुए. अब आप वित्त वर्ष 2019-20 (आकलन वर्ष 2020-21) के लिए 10 जनवरी 2021 तक आईटीआर दाखिल कर पाएंगे.