आवासन मंडल की नई परियोजनाओं से विकास कार्यों को मिलेगी नई रफ्तार. लोस चुनावों से पहले विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास


जयपुर। आवासन मंडल जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के रहवासियों के लिए नई परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की सौगात लेकर आया है। नगरीय विकास एवं आवासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा शुक्रवार, 15 मार्च को सिटी पार्क में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। आवासन आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम फॉउंटेन स्क्वायर, सिटी पार्क के पास वी.टी रोड मानसरोवर में दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सासंद रामचरण बोहरा करेंगे तथा नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं राजस्थान आवासन मण्डल के अध्यक्ष टी. रविकांत भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मंत्री महोदय के कर कमलों से 6 परियोजनाओं का लोकार्पण, 5 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, सहित विभिन्न शहरों में 12 परियोजनाओं में 3 हजार एक मकानों का होगा शुभारम्भ किया जाएगा। 

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
-प्रताप नगर, जयपुर में अखिल भारतीय सेवा, प्रथम चरण के 180 फ्लेट्स का निर्माण कार्य।
- मानसरोवर, जयपुर में फाउण्टेन स्क्वायर का निर्माण कार्य।
- मानसरोवर, जयपुर के सिटी पार्क में बॉटनिकल गार्डन का विकास कार्य।
- इन्दिरा गांधी नगर, जयपुर के 200 फीट चौड़ी गंगा मार्ग एवं सर्विस लेन के सुदृढ़ीकरण का कार्य।
- प्रताप नगर जयपुर के सेक्टर-28 में मुख्यमंत्री जन आवास योजनान्तर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के  480 एवं अल्प आय वर्ग के 576 फ्लेट्स का निर्माण कार्य।
- उदयपुर के साउथ एक्सटेंशन योजना में अल्प आय वर्ग के 56 फ्लेट्स का निर्माण कार्य।

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
- बड़ली आवासीय योजना, फैज-चतुर्थ सेक्टर-5ए व 6ए, जोधपुर में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग-113, अल्प आय वर्ग-61, मध्यम आय वर्ग-अ-125, मध्यम आय वर्ग-ब-52 व उच्च आय वर्ग-22 आवासों का निर्माण कार्य।
-गढ़ी थोरियान, ब्यावर में मध्यम आय वर्ग-अ-08, मध्यम आर्य वर्ग-ब-26 व उच्च आय वर्ग-09 आवासों का निर्माण कार्य।
-खोडा गणेश रोड, किशनगढ़ में मध्यम आय वर्ग-अ-22, मध्यम आय वर्ग-ब-10 व उच्च आय वर्ग-02 आवासों का निर्माण कार्य।
- सेक्टर-03, मानपुरा आवासीय योजना, आबू रोड में अल्प आय वर्ग-16, मध्यम आय वर्ग-अ-25 व मध्यम आय वर्ग-ब-07 आवासों का निर्माण कार्य।
-नई आवासीय योजना, डीटीओ ऑफिस के पास, हनुमानगढ़ में अल्प आय वर्ग-72 व मध्यम आय वर्ग-अ-48 (जी+2) आवासों का निर्माण कार्य। नवीन पंजीकरण परियोजनाओं का शुभारम्भ
-जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित विभिन्न शहरों में 12 परियोजनाओं में 3 हजार एक मकानों का शुभारंभ।