उदयपुर में मुख्यमंत्री नगर निगम कमिश्नर पर हुए नाराज, स्टे के बावजूद तोड़फोड़ का मामला, कलेक्टर को जांच के निर्देश


उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शुक्रवार को उदयपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान एक शिकायत पर नगर निगम कमिश्नर हिम्मत सिंह बाहरठ को मौके पर बुला लिया गया। शिकायतकर्ता के सामने ही जवाब तलब करते हुए मुख्यमंत्री कमिश्नर पर नाराज हुए। इसके बाद पूरे मामले की जांच के लिए जिला कलेक्टर को निर्देश दिए। 
दरअसल, शिकायतकर्ता ओमप्रकाश राठौड़ ने मुख्यमंत्री को शिकायत की थी कि पटवारी कॉलोनी स्थित उसके आवास पर कोर्ट स्टे होने के बावजूद नगर निगम ने तोड़फोड़ कर दी। बड़ा खड्डा खोद दिया। जबकि संभागीय आयुक्त ने भी इस पर स्टे दे रखा है। इस पर मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट को पूछा क्या स्टे दिया हुआ है? फिर तुरंत निगम ​कमिश्नर ​को बुलाया गया। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर से एक ही सवाल तीन बार पूछा कि स्टे के बावजूद तोड़फोड़ क्यों की गई? दबी जुबान से कमिश्नर कुछ बोले, लेकिन आवाज नहीं आने पर मुख्यमंत्री बोले थोड़ा जोर से बोलो। इसके बाद कमिश्नर पर नाराजगी जताते हुए इस पूरे मामले की जांच के लिए कलेक्टर ताराचंद मीणा को निर्देश दिए। सर्किट हाउस में बड़ी संख्या लोग मुख्यमंत्री को बिजली, पानी व सड़क सहित कई समस्याएं बताने पहुंचे। करीब एक घंटे तक मुख्यमंत्री ने समस्याएं सुनीं।