डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई शुरू


न्यूयॉर्क. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनका कार्यकाल अब महज कुछ ही दिनों का बचा है. 20 जनवरी को नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे है. इस बीच हाउस डेमोक्रेट्स की तरफ से औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पिछले हफ्ते यूएस कैपिटल में हुई भारी हिंसा को लेकर विद्रोह के लिए उकसाने आरोप में आर्टिकल ऑफ इंपिटमेंट (महाभियोग) लाया गया है.

माना जा रहा है कि इस पर हाउस की तरफ से बुधवार तक वोटिंग कराई जा सकती है. फिलहाल इस मुद्दे पर हाउस अभी स्थगित हो गया है. हालांकि कई रिपब्लिकन सांसदों ने राष्ट्रपति निर्वाचित जो बाइडन को पत्र लिखकर डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग चलाने के फैसले पर हस्तक्षेप कर रोके जाने का आग्रह किया है. इनमें वो सांसद भी शामिल हैं House में चुनाव नतीजों के खिलाफ जाने के डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले का विरोध कर चुके हैं. बहरहाल देखना होगा ट्रम्प की मुश्किलें कहां जाकर रुकती हैं.