जोन-11 में दो बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त


जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-11 में निजी खातेदारी की करीब 02 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त, जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन में बालाजी मोड़ महल रोड़ 200 फीट रोड़ सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त एवं जोन-09 में जगतपुरा महल रोड़ पर करीब 10 किमी. तक दोनो तरफ रोड़ सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जोन-11 के क्षेत्राधिकार ग्राम पवालिया तहसील सांगानेर जिला जयपुर में करीब 02 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई ग्रैवल-मिट्टी की सड़कंे, डिमार्केषन बाउण्ड्रीवाल, मुड्डियां , व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-11 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। संबंधित से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का नियमानुसार खर्चा-वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन-तृतीय प्रवर्तन अधिकारी जोन-11, पी.आर.एन.(नोर्थ) तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई। जेडीए द्वारा जोन-10 के क्षेत्राधिकार ईकोलोजिकल जोन बालाजी मोेड़ महल रोड़ पर करीब 01 किमी. तक दोनो तरफ 200 फीट रोड़ सीमा पर 15 स्थानों पर कब्जा-अतिक्रमण कर अत्यधिक लम्बाई में बनी सीढ़ियां चबुतरें, लोहे की जालियां, त्रिपाल, थड़िया-ठेले, अवैध नर्सरी इत्यादि लगाकर रास्ता अवरूद्ध कर रखा था जिससे स्थानीय जन आम लोगो को रास्तें को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था जिसकी सूचना प्राप्त होते ही आज जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन-चतुर्थ प्रवर्तन अधिकारी जोन-10, 09 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई। इसी प्रकार जोन-09 के क्षेत्राधिकार ईकोलोजिकल जोन जगतपुरा महल रोड़ पर करीब 10 किमी. तक दोनो तरफ रोड़ सीमा पर करीब 60 स्थानों पर कब्जा-अतिक्रमण कर अत्यधिक लम्बाई में बनी सीढ़ियां चबुतरें, लोहे की जालियां, त्रिपाल, लोहे लकडी के बूथ, थड़िया-ठेले, बाँस, तम्बू , छप्पर, अवैध नर्सरी इत्यादि लगाकर रास्ता अवरूद्ध कर रखा था जिससे स्थानीय जन आम लोगो को रास्तें को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था जिसकी सूचना प्राप्त होते ही आज जोन-09 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन-चतुर्थ प्रवर्तन अधिकारी जोन-10, 09 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।