हैदराबाद मेगा ‘योग महोत्सव’ के लिए तैयार


नई दिल्ली। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग (एमडीएनआईवाई) कल यानी 27 मई, 2023 को हैदराबाद के एनसीसी परेड ग्राउंड में एक मेगा 'योग महोत्सव' आयोजित कर रहा है। यह आयोजन 21 जून, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित होने वाले योग महोत्‍सव के 25 दिन पूर्व किया जा रहा है। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मेगा योग महोत्सव की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री ने इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘वसुधैव कुटुम्‍बकम के लिये योग ’ की भी घोषणा की। यहां एनसीसी परेड ग्राउंड में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्‍होंने कहा, ‘‘योग सभी को एक सूत्र में पिरोता है और यह सभी प्रकार की बाधाओं को दूर करने में मदद करता है। योग के इस अंतर्निहित गुण और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप योग के प्रभाव और विश्व समुदाय द्वारा इसकी स्वीकृति में लगातार वृद्धि हुई है। आज पूरी दुनिया योग को समग्र स्वास्थ्य और कल्याण के अचूक साधन के रूप में स्वीकार कर रही है। कल सुबह 27 मई को हजारों लोग एनसीसी परेड ग्राउंड में आयोजित स्वस्थ मन और शरीर के आंदोलन में शामिल होंगे, जहां वे साझा योग अभ्यास (कॉमन योग प्रोटोकॉल - सीवाईपी) करेंगे और मानवता की भलाई का संदेश देंगे। केंद्रीय मंत्र ने कहा कि हैदराबाद के लोग इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम - वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योग - को स्पष्ट रूप से प्रतिबिंबित करेंगे, जिसमें वे दिखाएंगे कि कैसे हम सभी सार्वभौमिक भाईचारे और बंधुत्व के लिए हाथ मिला सकते है। हैदराबाद के लोगों के जबरदस्त उत्साह ने 21 जून, 2023 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के भव्य उत्सव के लिए मंच तैयार कर दिया है।’’