खालिस्तानियों के टारगेट पर रहे हिंदू नेता सुधीर सूरी की दिनदहाड़े गोलियां मार कर हत्या


अमृतसर। खालिस्तान समर्थकों के टारगेट पर रहे हिंदू नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार दोपहर यहां गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। सूरी को पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी, इसके बावजूद उन पर गोपाल मंदिर के बाहर गोलियां चलाई गईं। वे मंदिर के बाहर मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। उसी दौरान कार से आए अज्ञात युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी। दो गोलियां सूरी की छाती पर लगीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। जिस समय सूरी को गोलियां मारी गईं, तब उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद थे। गोली मारने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। हमले के बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई फायर भी किए, लेकिन अन्य आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे। सूरी खालिस्तान समर्थकों के टारगेट पर थे। कुछ समय पहले विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थकों ने उनकी हत्या की साजिश भी रची थी। इसके बाद ही उन्हें पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी। हमलावर जिस कार से आए थे, उसमें खालिस्तानियों का स्टीकर लगा था। सूरी की हत्या के बाद इलाके में भारी तनाव है। वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल आरोपी के बारे में जानकारी भी सार्वजनिक नहीं की गई है। सूरी की मौत के बाद हिंदू संगठनों ने पंजाब बंद कराने की चेतावनी दे दी है। उनका आरोप है कि यह पहला मौका नहीं है, जब हिंदू नेता की हत्या की गई है। गौरतलब है कि अमृतसर के गोपाल मंदिर के बाहर लोगों ने खंडित मूर्तियां रख दी थीं। ये मूर्तियां पैरों में आ रही थीं और उनके पास गंदगी भी पड़ी थी। इसे देखकर सूरी और उनके समर्थक मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। यह प्रदर्शन गोपाल मंदिर मैनेजमेंट के खिलाफ था।