हाथरस में राहुल, प्रियंका गांधी ने की पीड़ित परिवार से मुलाक़ात, CM ने CBI जांच की करी सिफारिश


यूपी. उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में 20 वर्षीय लड़की के साथ कथित गैंगरेप और हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश है. वहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के तीन सांसदों के साथ हाथरस पहुंच कर गैंगरेप पीड़ित लड़की के परिवार से मुलाकात की.

 

 

उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. लगातार बढ़ रहे राजनीतिक दबाव और लोगों के आक्रोश के बीच यह फैसला काफी अहम हो जाता है. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि परिवार अंतिम समय अपनी बेटी का चेहरा तक नहीं देख सका. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होना चाहिए. पीड़ित परिवार को जब तक न्याय नहीं मिल जाता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी. जहां-जहां अन्याय होगा, हम वहां जाएंगे. हाथरस घटना की जांच के सिलसिले में गठित स्पेशल इन्वेस्टीगेटिव टीम (SIT) की टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंची है. इससे पहले, शनिवार को दिन में उत्तर प्रदेश के गृह सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने हाथरस का दौरा किया था.