लॉरेन्स गैंग से जुड़ा हार्डकोर अपराधी भूतपूर्व सैनिक उम्मेद सिंह उसके 5 साथियों के साथ गिरफ्तार


जोधपुर। राजस्थान पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। जोधपुर पुलिस ने लॉरेंस गैंग के हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए 6 बदमाशों के पास 6 पिस्टल 13 मैगजीन जब्त किए हैं।  जोधपुर पुलिस ने लॉरेन्स गैंग से जुड़े हार्डकोर अपराधी भूतपूर्व सैनिक उम्मेद सिंह व उसके 5 साथियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। यह गैंग जोधपुर के एक सरपंच की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाली थी। लेकिन जोधपुर पुलिस ने वारदात से पहले हार्डकोर अपराधी सहित उसकी गैंग को गिरफ्तार कर लिया।

जोधपुर के चोखा गांव के सरपंच चुन्नीलाल टाक की हत्या करने को लेकर जोधपुर में लॉरेन्स गैंग का हार्डकोर अपराधी पूर्व सैनिक उम्मेद सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने पूर्व सैनिक उम्मेद सिंह के साथ उसके 5 साथी को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 6 पिस्टल,13 मैगजीन,127 कारतूस व एक लग्जरी कार को जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के मंडोर की पहाड़ियों में कुछ संदिग्ध लोग छुपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर मंडोर की पहाड़ियों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिसमें हथियारों के साथ लॉरेन्स गैंग व जयपुर क्लब में फायरिंग करने के आरोपी हार्डकोर अपराधी पूर्व सैनिक उम्मेद सिंह के साथ 5 अन्य साथ को भारी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़ ने बताया कि शहर के चोखा गांव के सरपंच चुन्नीलाल टाक को इनामी हार्डकोर व लॉरेन्स गैंग से जुड़े पूर्व सैनिक उम्मेद सिंह परेशान कर रहा था। उम्मेद सिंह के बताए काम नही होने को लेकर वह सरपँच चुन्नीलाल टाक की हत्या करने को जोधपुर पहुंचे थे। लेकिन उसको वारदात से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।