गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, आज पूरे भारत में जश्न और देशभक्ति की लहर


नई दिल्ली. पूरा भारत देश आज 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा है. यह वही दिन है जब सन् 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ था. इस 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जहां पूरे देश में उत्साह परवान पर है वहीं कोविड संकट के बीच इस बार गणतंत्र दिवस कोई चीफ गेस्ट नहीं है. ऐसा 50 सालों में पहली बार है जब कोई चीफ गेस्ट इस आयोजन में नहीं होगा. हालांकि पहले ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को भारत आने के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन ब्रिटेन में एक नए कोविड स्ट्रेन के बढ़ते प्रकोप के चलते उन्हें अपनी यात्रा रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा. ऐसा नहीं है कि ऐसा पहली बार हुआ है लेकिन इससे पहले भारत के पास 1952, 1953 और 1966 में परेड के लिए मुख्य अतिथि नहीं थे. बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रपति भवन से शुरू होकर इंडिया गेट पर सम्पन्न होगी. राफेल लड़ाकू जेट पहली बार परेड में भाग लेंगे. परेड में भारत की पहली महिला फाइटर पायलट .भावना कंठ और बांग्लादेश सशस्त्र बलों की एक टुकड़ी भी शामिल होगी. नई दिल्ली में ध्वजारोहण कार्यक्रम 26 जनवरी को सुबह 8 बजे होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ध्वजारोहण करेंगे.