राजस्थान भाजपा के प्रचार-प्रसार में हनुमान जी की एंट्री बनी आकर्षण का केन्द्र, पूरा राम दरबार चल रहा साथ


जयपुर। जैसे जैसे चुनाव प्रचार प्रसार का अंतिम दिन नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रत्याशी और उनके समर्थन जी तोड़ वोट पाने की जुगत में लगे हैं। भाजपा जहां पहले ही राष्ट्रवाद, सनातन धर्म की रक्षा, देश की सुरक्षा और अखंडता के मुद्दे को लेकर प्रचार प्रसार में जुटी है वहीं अब भाजपा के प्रचार प्रसार में अनूठे प्रयोग भी किए जा रहे हैं। ऐसा ही नजारा रविवार को भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा के समर्थन में देखने को मिला। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक दल राम दरबार का रूप धरे नजर आए और जमकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए जनसम्पर्क किया।

 

बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शर्मा ने इस दौरान राम दरबार का आशीर्वाद लिया और भाजपा कार्यकर्ताओं और मोदी समर्थकों द्वारा किए जा रहे इस अनूठे प्रचार प्रसार को आज की जरूरत बताते हुए हिंदु धर्म की रक्षा के लिए जन जागृति की आवश्क महत्ता बताई। गोपाल शर्मा के शास्त्री नगर, बनीपार्क के इलाकों में प्रचार प्रसार के दौरान यह राम दरबार भी साथ चलता नजर आया। 

लोगों ने जगह जगह इस राम दरबार झांकी का आशीर्वाद लिया और सेल्फी भी खिंचवाए।