राजस्थान में महापंचायत करने वाले कर्नल बैंसला सहित कई गुर्जर नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज


जयपुर. राजस्थान में गुर्जर नेता कर्नल किरोडी सिंह बैंसला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बयाना के अड्डा में शनिवार को आरक्षण से जुडी मांगों को लेकर गुर्जर आक्रोश महापंचायत की गई जिसके बाद पुलिस ने कई गुर्जर नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

बयाना थानाधिकारी मदनलाल मीना की ओर से गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला, उनके पुत्र विजय बैंसला, भूरा भगत, हरीराम अमीन, राजाराम अडडा, यादराम सरपंच, विजयराम, नरोत्तम, अतरुप, रामहंस, तोताराम पहलवान, कैप्टन हरप्रसाद, कैप्टन जगमोहन, पूर्व उपजिला प्रमुख रामस्वरूप कामर, झालाराम नगर, दयाराम, पुष्पेन्द्र करीली, पिंटू चैंची, जगराम देवलेन, मटोल, मोहन सिंह समेत तीन दर्जन गुर्जर नेताओं और आयोजन समिति के सदस्यों को नामजद किया गया है. करीब 2500-3000 लोगों के खिलाफ बिना अनुमति सभा करने, सभा में एक नवम्बर को राजस्थान जाम करने का आव्हान करने व कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने का आरोप लिखा गया है. एफआईआर में आईपीसी, आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है. हालांकि इससे पहले भी गुर्जर आरक्षण आंदोलनों के दौरान एफआईआर दर्ज होती रही है लेकिन मामले में एफआईआर महज औपचारिकता बनकर रह गई.