चुनाव से एक साल पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का इस्तीफा, नए सीएम के तौर पर मनसुख मांडविया का नाम सबसे आगे


अहमदाबाद. चुनाव से एक साल पहले अचानक गुजरात के मुख्यमंत्री विजय  रुपाणी ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी में समय के साथ दायित्व बदलते रहते हैं. भाजपा में यह स्वभाविक प्रक्रिया है। मुझे 5 साल के लिए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली, जो मैंने पूरी की है.

विजय रुपाणी भाजपा शासित राज्यों में इस्तीफा देने वाले 3 महीने में चौथे मुख्यमंत्री बन गए है. जुलाई में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को बदला गया था. फिर जुलाई में ही उत्तराखंड में दो बार मुख्यमंत्री बदले गए. पहले त्रिवेंद्र रावत की जगह तीरथ सिंह को और फिर उनकी जगह पुष्कर सिंह धामी को कमान सौंप दी गई.

भाजपा सूत्रों के मुताबिक गांधीनगर में कल विधायक दल की बैठक बुलाई है, इसमें नया मुख्यमंत्री चुना जा सकता है. नए CM की रेस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल और गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल के नाम शामिल है. इनमें मांडविया सबसे आगे बताए जा रहे हैं.