केन्द्र सरकार ने 30.67 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों को दिया बोनस का तोहफा


नई दिल्ली. भारत सरकार ने दशहरा और दिवाली से पहले केन्द्रीय कर्मचारियों को बोनस का तोहफा दिया है. केन्द्र सरकार के करीब 30.67 लाख गैर-राजपत्रित केंद्रीय कर्मचारियों में 3,737 करोड़ रुपये का बोनस बांटा जाएगा. केन्द्र सरकार के मुताबिक त्योहारों के दौरान इससे लोग खर्च के लिये प्रोत्साहित होंगे और अर्थव्यवस्था में मांग भी बढ़ेगी. सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में 2019-20 के लिये उत्पादकता और गैर-उत्पादकता से संबद्ध बोनस देने का फैसला किया गया.कर्मचारियों को बोनस एक सप्ताह के भीतर यह बोनस दे दिया जाएगा.