राजस्थान में सरकार के फैसले अब कांग्रेस संगठन के माध्यम से होंगे: CM गहलोत


जयपुर। राजस्थान में सरकार के फैसले अब कांग्रेस संगठन के माध्यम से होंगे। जयपुर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी की ओर से ब्लॉक स्तर, मंडल स्तर, जिला और प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षण शिविर होंगे। इसके बाद प्रदेश स्तर का अधिवेशन होगा। उस अधिवेशन में जो प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा उस प्रस्ताव के हिसाब से सरकार बजट पेश करेगी और नई योजनाओं की घोषणाएं भी करेगी। कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान किया जाएगा और कांग्रेस संगठन, सरकार को जो आदेश देगा, उसी के अनुरूप काम होगा।

जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में चल रहे कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करना चाहिए. अगर पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को विश्वास दिलाएंगे कि सरकार उनकी भावनाओं के अनुरूप काम कर रही है तो लोगों में कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और वे पार्टी से जुड़ेंगे. आगामी दो साल कार्यकर्ता सरकार का यह काम कर दे तो वर्ष 2023 में चुनावों में सरकार रिपीट होने से कोई नहीं रोक पाएगा.