Oh my GOLD ... लगातार कम हो रहे सोने के दाम, खरीदने का अच्छा मौका


मुम्बई. सोना खरीदने की चाह रखने वालों के लिए राहत भरी खबर है. सोने के दाम लगातार कम होते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में जहां सोना लोगों की पहुंच से बाहर हो गया था, वहीं एक बार फिर से सोने के दाम गिरावट की ओर हैं. भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. लागातार छठवें दिन यानी 19 फरवरी को भी सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. एमसीएक्स पर, सोने का वायदा 0.2% फिसलकर 46 हजार 145 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जो 8 महीनों का सबसे निचला स्तर है. यदि चांदी की बात करें तो चांदी वायदा 1% गिरकर 68 हजार 479 रुपये प्रति किलो पर आ गया. बता दें कि अगस्त 2020 में सोना 56 हजार 200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर था. तब से अब तक सोना करीब 10,000 रुपये सस्ता हो चुका है. और यह सोना लेने का अच्छा मौका माना जा रहा है. माना जा रहा है सोने के दामों में भी और कमी आएगी.