चुनावी साल में गहलोत सरकार ने 75 आईपीएस अफसरों के तबादले किए


जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। राजस्थान सरकार ने 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। कुछ अधिकारियों को जहां बेहतर परफॉर्मेंस के चलते महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई है वहीं कई अधिकारियों की परफॉर्मेंस खराब होने के चलते उन्हें ठंडे बस्ते में लगाया गया है। बता दें कि हाल ही 155 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई थी। इसके बाद आज गहलोत सरकार ने 75 आईपीएस अफसरों को किया इधर से उधर किया। सीएम गहलोत के निर्देश के बाद में कार्मिक विभाग की सूची में IPS सत्येंद्र सिंह – महानिरीक्षक, एसओजी जयपुर, IPS अशोक कुमार गुप्ता – महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय जयपुर, IPS सवाई सिंह गोदारा महानिरीक्षक पुलिस, ACB मुख्यालय जयपुर, IPS अनिल ‘कुमार टांक- उप महानिरीक्षक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान, IPSकैलाश चंद्र बिश्नोई- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) पुलिस आयुक्तालय जयपुर, IPS प्रीति चंद्रा – उप महानिरीक्षक पुलिस, गृह रक्षा, जयपुर, बृजेश ज्योति उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भरतपुर, रंजीता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उदयपुर, हरी शंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीकानेर, सुमित मेहरड़ा, परिसहास्य, राज्यपाल, राजस्थान, जयपुर, प्रवीण नायक नूनावत को लगाया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पाली बनाया गया है।