चीन से विवाद के बीच इंतजार खत्म, अगले महीने फ्रांस से भारत पहुंचेंगे 6 लडाकू राफेल विमान


नई दिल्ली. देश में जिस लडाकू विमान राफेल का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है वो विमान जुलाई में अंबाला पहुंचेंगे. पहले ये विमान मई में आने थे लेकिन कोरोना संकट के बीच डिलेवरी में देरी होना बताया जा रहा है. बड़ी बात यह है कि मई में जहां फ्रांस से केवल 4 विमान ही आने वाले थे वहीं अब 6 विमान आएंगे.

भारत चीन सीमा विवाद के बीच भारतीय वायु सेना की ताकत को बढा देने वाले यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लबरेज आकाश के अग्रज विमान काफी उम्मीद लेकर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने कहा था कि भारत को 36 राफेल लड़ाकू विमानों की आपूर्ति में कोई देरी नहीं होगी और जिस समय सीमा को तय किया गया था, उसका सख्ती से पालन किया जाएगा. भारत ने फ्रांस के साथ सितंबर 2016 में 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए करीब 58,000 करोड़ रुपए की लागत से समझौता किया था.