सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सहित चार लोग 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 


जयपुर. राजस्थान एसीबी ने अपनी भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सहित चार लोगों को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर देहात इकाई द्वारा आज मंगलवार को शाहपुरा, जयपुर में यह कार्यवाही करते हुए अजीत जांगिड़ (अधिशाषी अभियन्ता), अशोक कुमार (खंडीय लेखाधिकारी), संतोष वर्मा (कनिष्ठ सहायक, सार्वजनिक निर्माण विभाग, खण्ड-शाहपुरा) को उनके दलाल रामकरण ठेकेदार (प्राइवेट व्यक्ति) सहित परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की जयपुर देहात इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी 10 लाख रुपए की सिक्योरिटी डिपोजिट रिलीज करने की एवज में 5 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से
अजीत जांगिड़ अधिशाषी अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, खण्ड-शाहपुरा, जिला जयपुर द्वारा अपने कार्मिक अशोक कुमार खंडीय लेखाधिकारी, संतोष वर्मा कनिष्ठ सहायक व उनके दलाल रामकरण ठेकेदार (प्राइवेट व्यक्ति) के माध्यम से 50 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी जयपुर देहात इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल
वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा शाहपुरा, जयपुर में ट्रेप की कार्यवाही करते हुए दलाल रामकरण को ​परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। दलाल द्वारा रिश्वत राशि विभाग के ​अधिकारियों और कर्मचारी को बांट दी गई.


एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाश की गई. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.