इमरान खान की पार्टी के नेता ने भारत से शरण मांगी, कहा- 'पाकिस्तान में मुस्लिम तक सुरक्षित नहीं'


नई दिल्ली: पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी के नेता ने भारत से शरण मांगी है. प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के पूर्व विधायक बलदेव कुमार ने भारत सरकार से शरण देने की अपील की है. पाकिस्तान में लोकतंत्र के बिगड़े हालातों के बीच बलदेव कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक ही नहीं, बल्कि मुस्लिम भी सुरक्षित नहीं है. 'केवल अल्पसंख्यक ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी मुस्लिम भी सुरक्षित नहीं है. हम पाकिस्तान में कई समस्याएं झेल रहे हैं. मैं भारत सरकार से शरण देने की अपील करता हूं. मैं वापस नहीं जाऊंगा.' 
साथ ही उन्होंने कहा, 'भारतीय सरकार को एक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए ताकि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख परिवार यहां आ सकें. मैं चाहता हूं कि मोदी साहब उनके लिए कुछ करें. वहां उन्हें प्रताड़ित किया जाता है.' उधर पाकिस्तान से भारत में शरण लेने आए पूर्व विधायक बलदेव की इस बयानबाजी के बाद पाकिस्तान की हालत पतली हो गई है. वहीं केन्द्र सरकार ने नियमानुसार इस मसले पर बलदेव सिंह की मदद की बात कही है. पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर इस मामले में अपनी ही सरकार को कोस रहे हैं.