'आतंकवादी' कहे गए इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए.


नई दिल्ली: यह वाक्या सात अगस्त 2006 का है. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच कोलंबो में टेस्ट मैच खेला जा रहा था. मैच बेहद रोमांचक था. एक-एक रन और विकेट लिए कड़ा संघर्ष हो रहा था. तभी लंबी दाढ़ी रखने वाले एक खिलाड़ी ने शानदार कैच लपका. कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे डीन जोंस जोर से चिल्ला पड़े, ‘टेररिस्ट ने विकेट ले लिया है’ 

डीन जोंस के इस कॉमेंट पर क्रिकेट जगत ने आलोचना हुई. उन्होंने इसकी कीमत भी चुकाई और टेन स्पोर्ट्स से अपना कॉन्ट्रैक्ट गंवा दिया. दूसरी ओर, जिस खिलाड़ी हाशिम अमला को टेररिस्ट कहा गया था, उसने आसमान की वो सारी ऊंचाइयां नापी, जिसका सपना एक क्रिकेटर देखता है. आज जब हाशिम अमला ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है तो उनके नाम 10 से अधिक विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं. गुजराती मूल के हाशिम अमला दुनिया के उन चुनिंदा क्रिकेटरों में शामिल हैं, जो खतरनाक तो थे, लेकिन उन्हें कभी ऐसा माना नहीं गया. जैसे कि जब आप रोहित शर्मा का नाम लेते हैं तो एक छवि उभरती है, जो बड़ी पारियां खेलता है और बड़े-बड़े छक्के जमाता है. लेकिन अमला का नाम आने पर ऐसा नहीं होता. यह अलग बात है कि इन दोनों ने वनडे क्रिकेट में एक बराबर 27-27 शतक लगाए हैं और दोनों का स्ट्राइक रेट भी लगभग बराबर (88) है. अमला ने 181 वनडे खेलकर ही 27 शतक लगा दिए. जबकि, रोहित को 216 मैच खेलने पड़े हैं. 36 साल के हाशिम अमला, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच पिछले सालों में ‘सबसे तेज’ की बेहतरीन रेस देखने को मिली. कभी यह रेस सबसे कम पारियों में 1000, 2000, 3000....  रन बनाने की होती तो कभी कम पारियों में शतक बनाने की. इन खिलाड़ियों ने एकदूसरे के कई रिकॉर्ड तोड़े. 


- अमला ने 181 वनडे में 27 शतकों की मदद से 8113 रन बनाए. 
- 124 टेस्ट में 28 शतकों की मदद से 9282 रन बनाए.
- उन्होंने 44 टी20 मैचों में आठ अर्धशतक की मदद से 1277 रन बनाए. 
- रोहित के बराबर शतक और स्ट्राइक रेट
- वनडे में सबसे कम पारियों में 2,000 रन तक पहुंचने वाले खिलाड़ी (40 पारी).
- वनडे में सबसे कम पारियों में 3,000 रन तक पहुंचने वाले खिलाड़ी (59 पारी).
- वनडे में सबसे कम पारियों में 4,000 रन तक पहुंचने वाले खिलाड़ी (81 पारी).
- वनडे में सबसे कम पारियों में 5,000 रन तक पहुंचने वाले खिलाड़ी  (101 पारी).
- वनडे में 25 शतक बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज. 
- डी कॉक के साथ पहले विकेट लिए लिए 282 रन की साझेदारी. यह वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे अधिक साझेदारी का रिकॉर्ड. 
- वनडे में सबसे कम पारियों में 6,000 रन तक पहुंचने वाले खिलाड़ी  (123 पारी).
- वनडे में सबसे कम पारियों में 7,000 रन तक पहुंचने वाले खिलाड़ी (150 पारी).
- टेस्ट मैचों में तिहरा शतक बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाज. 
- टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट दोनों में 25 शतक बनाने वाले चौथे क्रिकेटर.