पांच राज्यों के चुनावी नतीजों की घोषणा


नई दिल्ली। कोरोना की जंग के बीच देश के पांच राज्यों की राजनीतिक जंग के नतीजों का ऐलान हो गया है। पश्चिम बंगाल की 292, असम की 126, केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर नतीजे आ गए हैं। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए एक बार फिर सत्ता पर काबिज हुई है. इसके अलावा केरल में पिनराई विजयन के LDF गठबंधन ने अपनी कुर्सी बचा ली है. वहीं, पुडुचेरी में बीजेपी गठबंधन सत्ता में आती नजर आ रही है. तमिलनाडु में DMK एक दशक बाद सत्ता हासिल की है. आइए जानते हैं 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं.