राजस्थान के बहरोड़ थाने पर AK-47 से हमला, बदमाशों ने हार्डकोर अपराधी को छुड़ाया


राजस्थान (Rajasthan) में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो रहे हैं. अब यहां थाने भी सुरक्षित नहीं हैं. पुलिस पस्त है और अपराधी मस्त है. यह वाकया तब हुआ जब सीएम अशोक गहलोत ने ठीक एक दिन पहले ही प्रदेश की पुलिस की दो दिन क्लास लेकर कानून व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे. शुक्रवार को अलवर जिले (Alwar district) के बहरोड़ थाने (Behror Police Station) में करीब 2 दर्जन से अधिक बदमाश आए और AK-47 रायफलों से दनादन फायरिंग (Firing) कर लॉकअप में बंद हरियाणा के हार्डकोर बदमाश (hardcore criminal ) विक्रम उर्फ 'पपला' को छुड़ाकर ले गए. अलवर में थाने से अपराधी छुड़वाने छुड़वाने आए बदमाश इतने बेखौफ थे कि डर के मारे खुद थाने में मौजूद पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. घटना उस वक्त हुई जब थाने में ड्यूटी बदलने के समय था. बचने के लिए कुछ पुलिसकर्मियों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया. कुछ पुलिसकर्मियों ने थाने से भागकर जान बचाई. हवालात की चाबी नहीं मिली तो ताला तक तोड़ डाला. एकदम फिल्मी स्टाइल में यह पूरा खेल चल जहां पुलिस बेबस, लाचार के साथ लापरवाह भी नजर आई. हथियारों से लेस बदमाश बड़ी संख्या में थे और नकाब बांधकर आए थे. गौरतलब है कि विक्रम उर्फ 'पपला' हरियाणा के महेंद्रगढ़ थाने में 16 दिसंबर 2014 को धारा 147, 148, 149, 323, 325 506 भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा नंबर-459 दर्ज किया गया था. इसके अलावा 16 जून 2010 को धारा 279, 337, 304ए के तहत महेंद्रगढ़ थाने में अभियोग नंबर-212, 31 मार्च 2014 को धारा 148, 149, 302 120 बी के तहत महेंद्रगढ़ थाने में मुकदमा नंबर-151, 23 दिसंबर 2014 को नारनौल शहर थाना में धारा 302 के तहत मुकदमा नंबर-522 दर्ज किया गया था. गुड़गांव के मोस्ट वांटेड संदीप गाडौली एनकाउंटर केस आतंक का पर्याय विक्रम उर्फ पपला पर हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय की तरफ से पांच-पांच लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था.