सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में लगी आग में 5 की मौत


महाराष्ट्र. देश को कोरोना वैक्सीन देने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल गेट 1 के अंदर एसईजेड 3 बिल्डिंग की चौथी और पांचवीं मंजिल पर आग लगी थी. मौके पर एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं में से एक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में जहां कोरोना की वैक्सीन तैयार की जा रही है वो जगह पूरी तरह सुरक्षित है. यह आग एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी है और इससे वैक्सीन निर्माण पर कोई असर नहीं पड़ा है.