केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार से जुड़े फोन टैपिंग प्रकरण में दिल्ली में FIR दर्ज कराई


नई दिल्ली/जयपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार से जुड़े फोन टैपिंग प्रकरण में दिल्ली में FIR दर्ज कराई है. राजस्थान के बहुचर्चित फ़ोन टैपिंग मामले में केंद्रीय मंत्री एवं जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान की 3 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले यह FIR दर्ज कराकर सियासत की जंग को और तेज कर दिया है.

यह FIR दिल्ली के तुगलक रोड थाने में दी गई. शिकायत के आधार पर यह क्राइम ब्रांच को ट्रांसफ़र की गई है.

हाल में विधानसभा में पूछे गए प्रश्न के जवाब में सरकार ने कबूला था कि हां फ़ोन टैपिंग हुई है लेकिन राज्य के किसी विधायक या मंत्री का फोन टैप नहीं किया गया. वहीं इस मामले में प्रदेश भाजपा लगातार कार्रवाई और CBI से जांच कराने की मांग कर रही है. फोन टैपिंग पर खुद सचिन पायलट और उनके खेमे के विधायक भी लगातार नाराजगी जताते रहे हैं.