राजस्थान में 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए IAS अधिकारी 3 दिन और RAS अधिकारी 2 दिन का वेतन देंगे


जयपुर। राजस्थान में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई आर्थिक सहयोग की अपील रंग लाने लगी है। इसी कड़ी में राजस्थान केडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा से जुड़े आईएएस अधिकारियों ने अपना 3 दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोविड वैक्सीनशन अकाउंट में देने की घोषणा की है।

इतना ही नहीं राजस्थान प्रशासनिक सेवा यानी RAS एसोसिएशन की ओर से भी 2 दिन का वेतन देने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री को आईएएस एसोसिएशन की ओर से मुख्य सचिव निरंजन आर्य और आरएएस एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष शाहिद अली खान ने इस संबंध में अवगत कराया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आईएएस और आरएएस अधिकारियों द्वारा की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि संकट के समय में प्रदेश वासियों की जीवन रक्षा सर्वोपरि है। इस दिशा में हर वर्ग का सहयोग राज्य सरकार के वित्त प्रबंधन के प्रयासों को और मजबूती प्रदान करेगा।