बीजेपी कार्यकर्ताओं से झड़प के बाद टिकैत बोले, 'हां, मैं धमकी दे रहा हूं. जो कब्जा करने की कोशिश करेगा उनके बक्कल उतार देंगे'


दिल्ली. आंदोलनकारी किसानों और बीजेपी कार्यकताओं के बीच बुधवार को गाजीपुर बॉर्डर पर झड़प हो गई. झड़प के बाद किसान नेता राकेश टिकैत आगबबूला होकर बीजेपी वालों पर जमकर बरसे और यहां तक कह डाला कि 'सड़क पर मंच होने का मतलब ये नहीं है कि कोई भी मंच पर आ जाएगा. अगर आना ही है तो बीजेपी छोड़कर आ जाएं, जो कब्जा करने की कोशिश करेगा उनके बक्कल उतार दिए जाएंगे.'

उधर टिकैत यहीं नहीं रुके और ​बोले 'हां, मैं धमकी दे रहा हूं. मंच पर कब्जा करने नहीं दिया जाएगा, पूरे प्रदेश में उन्हें कहीं आने नहीं दिया जाएगा. ये सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ है, उनकी (बीजेपी कार्यकर्ता) कोशिश थी कि वो मंच पर झंडा लगाएं और अपने नेता का स्वागत करें. पर ये कैसे हो सकता है. ये मंच संयुक्त मोर्चे का है, अगर मंच पर जाना है तो इसमें शामिल हो जाओ. अब जो भी कार्यकर्ता मंच की तरफ आएगा उस पर एक्शन लिया जाएगा. यहां पर गोला-लाठी का सामान तैयार है, जो भी बीजेपी का कार्यकर्ता मंच की तरफ आएगा उसपर एक्शन लिया जाएगा.' 

उन्होंने यह भी कहा कि 'बीजेपी वाले इस आंदोलन पर कब्जा करना चाह रहे हैं और पिछले तीन दिनों से अलग-अलग इलाकों में वो आ रहे हैं. टिकैत ने पुलिसकर्मियों पर भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया. ऐसे में अगर ये रोज-रोज होगा तो उनका इलाज कर दिया जाएगा.' झड़प पर राकेश टिकैत ने कहा कि वो इस बारे में मामला भी दर्ज करवाएंगे.

हुआ यूं कि बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता गाजीपुर बॉर्डर के पास अपने एक नेता का स्वागत करने पहुंचे थे, और इसी बीच देखते ही देखते यहां बवाल हो गया और दोनों पक्षों में झड़प हो गई. इस बीच किसान प्रदर्शनकारियों ने जहां बीजेपी कार्यकर्ता पर उनके मंच पर आने की कोशिश करने का आरोप लगाया वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा उन पर पथराव का आरोप लगाया. बीजेपी कार्यकर्ताओं का यह भी आरोप है कि वो शांतिपूर्वक अपने नेता का स्वागत कर रहे थे और टिकैत अपने साथियों के साथ आया, उनके हाथों में लोहे के डंडे वगैरह थे. उन्होंने गाड़ियों में तोड़फोड़ और मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने करीब 70 से 80 गाड़ियों में तोड़फोड़ की है.