करनाल में बवाल, किसानों ने सीएम खट्टर का हेलिपेड उखाड़ा, लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल


करनाल. भारत में किसान आंदोलन की आग शांत होने का नाम नहीं ले रही है. करनाल जिले के कैमला गांव में बीजेपी किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित करने वाली थी लेकिन इससे पहले की आयोजन में सीएम खट्टर पहुंचते जमकर बवाल हुआ. जमकर तोड़फोड़ हुई और जमकर लाठियां भांजी गई.

बता दें कि यहां पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर किसानों से बातचीत करने वाले थे और उन्हें नए कृषि कानूनों से होने वाले फायदों के बारे में बताने और समझाने वाले थे. पर बवाल इतना ज्यादा हुआ कि पुलिस मूक दर्शक बन गई, चाहकर भी बवाल को कंट्रोल नहीं कर पाई और देखते ही देखते किसानों ने आयोजन का पांडाल उखाड़ फेंका, हेलिपेड उखाड़ दिया. कुर्सियों तोड़ दी, स्टेज  पर जमकर ​बवाल किया गया.

कार्यक्रम स्थल पर सीएम पहुंचते उससे पहले ही वहां पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे सैकड़ों किसानों ने पहुंचकर तोड़फोड़ की और नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. काले झंड़े लहराते हुए किसानों ने सीएम खट्टर के खिलाफ नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल करने के लिए  लाठीचार्ज, वाटर कैनन, आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया.