किसान आंदोलन में फूट, किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह ने आज अपना आंदोलन खत्म किया


नई दिल्ली. किसान आंदोलन में फूट पड़ गयी है. नए कृषि कानूनों के विरोध में करीब दो महीने से गाजीपुर बॉर्डर पर डटे किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह ने आज अपना आंदोलन खत्म किया. इतना ही नहीं वीएम सिंह ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'हम लोगों को पिटवाने के लिए यहां नहीं आए हैं. हम देश को बदनाम करना नहीं चाहते हैं.' वीएम सिंह ने टिकैत पर प्रहार करते हुए कहा कि एक भी मीटिंग में गन्ना किसानों की मांग नहीं उठाई. उन्होंने कहा कि 'हम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ विरोध को आगे नहीं बढ़ा सकते जिसकी दिशा कुछ और हो. इसलिए, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन वीएम सिंह और हमारा संगठन इस आंदोलन को तुरंत वापस ले रहा है.'