दिल्ली में हिंसक हुआ किसानों का आंदोलन, कई जगह झड़प


नई दिल्ली.देशभर में आज 72वां गणतंत्र दिवस समारोह का जश्न परिवान पर है वहीं, कृषि कानून के खिलाफ पिछले दो महीनों से आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं और अब यह आंदोलन हिंसात्मक हो गया है. सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली की सीमा में दाखिल हो गए हैं. वहीं, मुकरबा चौक पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. पुलिस ने यहां आंसू गैस के गोले छोड़ें हैं. बुराड़ी और नांगलोई में भी पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. कई जगह पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प की सूचना है

प्रदर्शनकारी किसानों ने लालकिले की प्राचीर तक पहुंच कर तिरंगे की जगह केसरी झंडा फहराया है. कुछ स्थानों पर पुलिस पर ट्रेक्टर चढ़ाने के प्रयास भी किए गए.