इंग्लैंड बना T-20 क्रिकेट का वर्ल्ड चैम्पियन, पाकिस्तान को धूल चटाई, 5 विकेट से हराया


मेलबर्न। पाकिस्तान का टी 20 वल्र्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है। मेलबर्न में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को धो कर रख दिया। इंग्लैंड ने टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत लिया। इंग्लैंड का दूसरी बार टी 20 वर्ल्ड कप जीता है। बडी बात यह है कि इस समय इंग्लैंड के पास वन डे वल्र्ड कप का भी खिताब है। बेन स्टोक्स और मोइन अली की जबरदस्त पारी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पटकनी दी। इसी के साथ पाकिस्तान का वर्ल्ड कप जीतने का सपना धरा रह गया।