पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश, रविवार सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 29 मिनट के राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है. देशवासियों को हर हाल में कर्तव्यों की पालना के लिए संकल्प मजबूत करना होगा और संयम के मार्फत सोशल डिस्टेंस रखना जरूरी है. बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. कोरोना को गंभीर संकट बताते हुए पीएम ने कहा कि दो महीने से हम चिंताजनक खबरें सुन रहे हैं. दुनिया गंभीर संकट से गुजर रही है. ऐसे में मुझे आपका आने वाला कुछ समय चाहिए. भारत ने अब तक कोरोना का डट कर सामना किया है. हमारे परिवार में जो भी सीनियर सिटीजन हैं वे आने वाले कुछ सप्ताह तक घर से बाहर न निकलें. मैं आज प्रत्येक देशवासी से एक और समर्थन मांगता हूं कि वो 22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी 'जनता कर्फ्यू' का पालन करें. इस जनता कर्फ्यू के दरमियान कोई भी नागरिक घरों से बाहर न निकले. न मोहल्ले में जाए, न सोसाइटी में जाएं. अपने घरों में रहे. जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं, उन्हें तो जाना ही होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि '22 मार्च का हमारा यह प्रयास हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करेगा. मैं राज्य सरकारों से भी जनता कर्फ्यू का पालन कराने का आग्रह करुंगा.' हमारे देश में कई छात्र संगठन हैं, खेल कूद के संगठन हैं, सिविल सोसाइटी हैं. सबसे मैं अनुरोध करुंगा कि अभी से लेकर रविवार तक इस जनता कर्फ्यू का संदेश लोगों तक पहुंचाएं, उन्हें जागरुक करें. आप हर दिन 10 नए लोगों को फोन कर के इस वैश्विक महामारी के बारे में बताएं. पीएम मोदी ने अपने संदेश में एक और महत्वपूर्ण बात कही कि 22 मार्च को पिछले दो महीनों से लाखों लोग अस्पतालों, एयरपोर्ट, दफ्तरों, शहर की गलियों में दिन-रात काम में जुटे हैं. चाहे डॉक्टर हों, नर्स हों, हॉस्पिटल का स्टाफ हो, सफाई करने वाले भाई-बहन हों, मीडियाकर्मी हों, पुलिसकर्मी हों, ट्रांसपोर्ट वाले हों, होम डिलिवरी करने वाले हों, ये लोग अपनी परवाह न करते हुए दूसरों की सेवा में लगे हैं. आज की परिस्थितियां देखें तो ये सेवाएं सामान्य नहीं कही जा सकतीं. आज भी ये खुद के संक्रमित होने का खतरा मोल ले रहे हैं, फिर भी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. ये अपने आप में राष्ट्र रक्षक की तरह कोरोना महामारी और हमारे बीच में शक्ति बनकर खड़े हैं. देश ऐसे सभी छोटे-बड़े व्यक्तियों और संगठनों का कृतज्ञ है. मैं चाहता हूं कि 22 मार्च को ऐसे सभी लोगों को धन्यवाद अर्पित करें. यह तरीका भी सभी को जोड़ सकता है. इसके लिए जनता कर्फ्यू के दिन शाम 5 बजे हम अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर या बालकनी या खिड़कियों के सामने खड़े होकर 5 मिनट तक ऐसे लोगों का आभार व्यक्त करें. इसके लिए ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर हम उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें, उनका हौसला बढ़ाएं और उन्हें सैल्यूट करें. उधर बॉलीवुड का भरपूर समर्थन पीएम मोदी (PM Modi) को मिल रहा है और दिग्गज सितारे उनकी इस मुहिम के पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील को लेकर ट्वीट किया है, जो काफी हिट हो रहा है.