BBC, CNN, अल जजीरा को टक्कर देने और दुनियाभर में भारत की आवाज बुलंद करने के लिए DD इंटरनेशनल चैनल जल्द होगा शुरू


नई दिल्ली। पिछले कई सालों से सीएनएन और बीबीसी की तरह ही एक वैश्विक भारतीय चैनल की भी जरूरत महसूस की जा रही थी जिसके बाद में आखिर कार दूरदर्शन इंटरनेशनल चैनल को मंजूरी दे दी गई है और जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद में चैनल को शुरू कर दिया जाएगा। वैश्विक मंचों पर भारत के नजरिये को मजूबत आवाज देने, मजबूती से भारतीय पक्ष रखने के लिए प्रसार भारती ने दूरदर्शन इंटरनेशनल चैनल लांच करने की दिशा में बढ़ा कदम उठाया है। मौजूदा वैश्विक भू-राजनीतिक और आर्थिक कूटनीति की व्यवस्था में भारत के दृष्टिकोण को स्थापित करने के लिहाज से इस चैनल की कार्ययोजना बनाई गई है। जिसका एक मुख्य मकसद समसामयिक विषयों पर देश के बारे में वैश्विक मीडिया के एकांगी नजरिये का जोरदार जवाब देते हुए भारत की सही तस्वीर पेश करना भी होगा।

प्रसार भारती के सीईओ एस. एस. वेम्पति के मुताबिक इस तरह की एक परियोजना पिछले कुछ समय से चल रही थी। उन्होंने कहा, “दूरदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति स्थापित करना लंबे समय से लंबित रणनीतिक उद्देश्य रहा है। प्रसार भारती बोर्ड ने अपनी पिछली बैठक (मार्च) में एक उपयुक्त रणनीति सलाहकार को शामिल करके इसके लिए एक परियोजना रोडमैप विकसित करने की अनुमति दी थी। यह ईओआई उसी दिशा में एक कदम है। डीडी इंटरनेशनल के तहत वैश्विक स्तर पर ब्यूरो स्थापित किए जाएंगे जिनकी वर्ल्ड सर्विस स्ट्रीमिंग चौबीसों घंटे होंगी।'